Notícias da Coreia do Sul

ImprimirFechar

7 अरब लोगों को प्रचार करने का आंदोलन पूरा करने हेतु वैश्विक सम्मेलन

  • Nação | कोरिया
  • Data | Maio 22, 2019
ⓒ 2019 WATV
ⓒ 2019 WATV
20 मई को, 74वें विदेशी मुलाकाती दल और कोरिया के राजधानी क्षेत्र के युवा वयस्क सदस्य 7 अरब लोगों को प्रचार करने का आंदोलन पूरा करने हेतु अंतररार्ष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मिलित हुए।

विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे विदेशी सदस्यों ने अपने कार्यस्थलों में जहां वे दिन का ज्यादातर समय बिताते हैं, माता के प्रेम का अभ्यास करने के तरीकों की तलाश करते हुए कार्यस्थल मिशन के मामलों पर प्रस्तुतियां दीं और अपने स्वयं के अनुभवों के आधार पर विचार-विमर्श किया।

करेन गब्बीन्स(मिडलटाउन, सीटी, अमेरिका) जो एक कार्यक्रम योजनाकार के रूप में काम कर रही है, ने कहा, “मैं उज्ज्वल मुस्कान और सकारात्मक मनोभाव के साथ कार्य करती हूं, अपने साथियों को प्रोत्साहन देती हूं, उनकी प्रशंसा करती हूं, और उनके साथ स्नैक्स को साझा करती हूं। इस तरह मैं माता की शिक्षाओं को अमल में ले आने का प्रयास करती हूं। यह उन पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।”