
ⓒ 2015 WATV
कोरिया भर के सभी चर्च ऑफ गॉड में सही विश्वास और अच्छे व्यक्तित्व एवं स्थिर मानसिकता का निर्माण करने हेतु “प्राथमिक स्कूल के छात्रों के लिए 2015 का ग्रीष्मकालीन शिविर” आयोजित किया गया।
पिछली शीतकालीन छुट्टियों के बाद दूसरी बार आयोजित किए गए इस शिविर के लिए स्थानीय चर्चों के पुरोहित कर्मचारियों और शिक्षकों ने कार्यक्रमों पर विचार–विमर्श किया था और पूरे मन से सुव्यवस्थित शिक्षण तैयार किया था, और इसके परिणामस्वरूप छात्रों को उनकी उम्र के अनुसार उचित और विभिन्न कार्यक्रम प्रदान किए गए। इसी कारण गर्मी का दौर जारी होने के बावजूद छात्रों ने सक्रिय तरीके से शिविर में भाग लिया।
बाइबल शिक्षण नीरस या अरुचिकर नहीं था। उसमें बाइबल कहानियों के किरदारों का नाटक, बाइबल क्विज और माता की शिक्षाओं का अभ्यास करने के विषय में प्रदर्शन और विचार–गोष्ठी जैसे कार्यक्रम शामिल थे, जिसमें छात्र शिक्षकों के साथ खुशी से अपनी भावनाओं और विचारों के आदान–प्रदान कर सकते थे। नए गीत सीखना और अपनी प्रतिभाएं दिखाना जैसे मनोरंजन कार्यक्रमों ने भी छात्रों का मन बहलाया।
विशेषकर अनुभव शिक्षण ने छात्रों का ध्यान खींच लिया और उनकी इंद्रियों को उत्तेजित किया। उसमें पेंसिल रखने का पात्र, हाथ का पंखा और कैलेंडर बनाना, कृत्रिम ज्वालामुखी विस्फोट का परीक्षण करना, तरबूज का सलाद, अंडे का ब्रेड और लाल लोबिया का बर्फीला शरबत बनाना इत्यादि थे। छात्रों ने संग्रहालय का दौरा करके सही ढंग से किताब पढ़ने का तरीका सीखा; यह छात्रों के लिए बहुत लाभदायक समय था।
छात्रों के माता–पिताओं ने ग्रीष्मकालीन शिविर को प्रोत्सााहन और समर्थन दिया और यह कहकर आभार प्रकट किया, “छुट्टियों के दौरान बच्चे अधिक समय टीवी या कंप्यूटर के सामने व्यतीत कर सकते हैं, लेकिन इस शिविर के द्वारा उन्हें बाइबल का अध्ययन और अनेक अनुभव करने का मौका मिला है जो उनके लिए घर में अकेले करना मुश्किल है। शिविर का एक दूसरा फायदा यह है कि वे दोस्तों के साथ मजेदार समय बिताते हुए मिलजुलकर रहना और एक दूसरे का ध्यान रखना सीखते हैं।”
बच्चों का मार्गदर्शन करने वाले शिक्षकों ने कहा, “हमने सक्रिय और ऊर्जावान बच्चों के साथ रहते हुए बहुत सक्रियता से ग्रीष्म बिताया।” शिविर का समापन करते हुए उन्होंने कहा, “यह शिविर अर्थपूर्ण था क्योंकि हमने बच्चों की उन खूबियों को पहचान लिया है जो हमने अब तक नहीं जान पाए,” और उन्होंने अगली छुट्टियों में भी बच्चों के साथ रहते हुए उनके विकसित होने की प्रक्रिया को देखने की आशा जताई।

ⓒ 2015 WATV